NZ vs WI: तीसरे टेस्ट में काॅन्वे-लाथम की 323 रनों की साझेदारी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए बना डाला ये महारिकाॅर्ड

दिसम्बर 18, 2025

Spread the love
NZ vs WI 3rd test (Image Credit- Twitter X)

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज 18 दिसंबर को बे ओवल में शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कीवी सलामी बल्लेबाज टाॅम लाथम और डेवाॅन काॅन्वे ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का का फैसला किया।

इसके बाद टीम के लिए ओपनिंग करने आए लाथम-काॅन्वे ने पहले विकेट के लिए 323 रनों की एक बड़ी और ऐतिहासिक साझेदारी करते हुए महारिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया। यह साझेदारी अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।

गौरतलब है कि पहले नंबर पर टैरी जर्विस और ग्लेन टर्नर की जोड़ी है, जिसने साल 1972 में वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 387 रन जोडे थे।

टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

रनजोड़ीबनामवेन्यूसाल
387टैरी जर्विस और ग्लेन टर्नरवेस्टइंडीजजाॅर्जटाउन1972
323डेवाॅन काॅन्वे और टाॅम लाथमवेस्टइंडीजमाउंड मगुनुई2025
276स्टीवी डैंपस्टर और जैकी मिल्सइंग्लैंडवेलिंगटन1930
254टाॅम लाथम और जीत रावलबांग्लादेशहैमिल्टन2019
231मार्क रिजर्डसन और लू विसेंटभारतमोहाली2003
214क्रेग स्पेयरमैन और रोजर टूसजिम्बाब्वेऑकलैंड1996

पहले दिन के बाद न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में

दूसरी ओर, आपको इस टेस्ट मैच का हाल बताएं तो पहले दिन के खेल के बाद मेजबान न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पहले दिन की समाप्ति पर कीवी टीम ने पूरे 90 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद एक विकेट के नुकसान पर कुल 334 रन बना लिए हैं।

खेल के पहले दिन कीवी टीम का एकमात्र विकेट कप्तान टाॅम लाथम के रूप में गिरा, जब उन्हें 137 रनों के निजी स्कोर पर केमार रोच ने रोस्टन चेज के हाथों कैच आउट कराया। स्टम्स के समय डेवाॅन काॅन्वे 178* और जैकब डफी 9* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कैरेबियाई टीम की ओर से एकमात्र विकेट केमार रोच को मिला है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है