PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में आज 9 अक्टूबर को खेल के तीसरे दिन एक अजीब घटना देखने को मिली है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि मैदान पर इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बेन डकेट के आउट होने के बाद, हैरी ब्रूक जो रूट को मैदान पर बल्लेबाजी के लिए जाॅइन करते हैं। मैच में जब हैरी 75 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो वह आमेर जमाल द्वारा फेंकी गई गेंद को डिफेंस करने के लिए जाते हैं।
लेकिन इस दौरान गेंद डिफेंस करते हुए हेलमेट से लगकर स्टंप की ओर चली जाती है। गेंद स्टंप पर भी लग जाती है, जिसकी आवाज स्टंप माइक में सुनी गई, लेकिन बेल्स नहीं गिरी। मैदान पर घटी इस घटना को देखकर हर कोई हैरान रह गया। साथ ही इस घटना की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें इस विचित्र घटना की वायरल वीडियो
तीसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड पाकिस्तान से 64 रन पीछे
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो इंग्लैंड ने तीसरे दिन की समाप्ति पर, पाकिस्तान से पहली पारी (556) के जबाव में 3 विकेट के नुकसान पर 492 रन बना लिए हैं। वह अभी पाकिस्तान से 64 रनों से पीछे हैं। स्टंप के समय क्रीज पर इस समय जो रूट 176* और हैरी ब्रूक 141* रन बनाकर मौजूद हैं। तो वहीं इंग्लैंड के लिए जैक क्राॅली 78 और बेन डकेट 84 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
हालांकि, कप्तान ओली पोप बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान की ओर से अभी तक शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और आमेर जमाल को 1-1 विकेट मिला है।