PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट मैच में जो रूट ने नाम किया ये खास रिकाॅर्ड, विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं रूट
अद्यतन – अक्टूबर 10, 2024 9:10 अपराह्न
पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं आज 10 अक्टूबर को मैच का चौथा दिन समाप्त हुआ।
आज के दिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 176 रनों से आगे खेलना शुरू किया, और 375 गेंदों में 262 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं हैरी ब्रूक के 317 रनों की पारी के दम पर, इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 823 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित की।
हालांकि, ब्रूक के तिहरे शतक की वजह से रूट की पारी थोड़ी धुंधली होती हुई नजर आई। लेकिन रूट ने दोहरा शतक लगाते हुए एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस दोहरे शतक के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव क्रिकेटरों में 20 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
रूट से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले नंबर पर है। कोहली ने 535 मैच की 595 पारियों में 53.23 की औसत और 80 शतक और 140 अर्धशतक की मदद से कुल 27041 रन बनाए हैं।
तो वहीं दूसरी ओर, रूट मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेली मैराथन पारी के बाद 350 मैचों की 458 पारियों में 49.21 की औसत से कुल 20079 रन बना चुके हैं। इस दौरान रूट के बल्ले से फैंस को 51 शतक और 108 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
चौथे दिन के बाद इंग्लैंड मजबूत स्थिति में
दूसरी ओर, मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो खेल के चौथे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर मजबूत पकड़ बना ली है। चौथे दिन के स्टंप के समय पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 37 ओवर बाद 6 विकेट नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर, मसूद एंड कंपनी अभी भी 115 रनों से पीछे है। मैच को देखकर लग रहा है कि वह इस मैच को हार जाएगी।