PAK vs ENG, 1st Test: Day 3: जो रूट और हैरी ब्रूक ने ठोका शतक, दिन के अंत तक इंग्लैंड का स्कोर 492/3

अक्टूबर 9, 2024

No tags for this post.
Spread the love
PAK vs ENG, Joe Root & Harry Brook (Photo Source: Getty Images)

PAK vs ENG, 1st Test: Day 3 Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने पहली पारी में 556 रन बनाए हैं, अब्दुल्ला शफीक (102), शान मसूद (151), सलमान अली आगा (104*) और सऊद शकील (82) ने शानदार पारी खेली। दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए थे।

तीसरे दिन इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक ठोका। टीम ने दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 492 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक (141*) और जो रूट (176*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं, टीम अब पाकिस्तान से 64 रन पीछे हैं। आइए आपको तीसरे दिन के खेल का सारा हाइलाइट्स बताते हैं-

PAK vs ENG: तीसरे दिन की शुरुआत में ही जैक क्रॉली ने गंवाया विकेट

खेल के दूसरे दिन के अंत तक जैक क्रॉली (64*) और जो रूट (32*) नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। तीसरे दिन की शुरुआत में ही शाहीन अफरीदी ने जैक क्रॉली को आउट कर पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। जैक क्रॉली ने मिड-विकेट की ओर से शॉट लगाया था, जहां तैनात आमिर जमाल ने कमाल का कैच पकड़ा। क्रॉली ने 85 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 78 रनों की पारी खेली। जैक क्रॉली और जो रूट के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई।

71वां रन बनाते ही जो रूट ने रचा इतिहास

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 71वां रन बनाते ही जो रूट ने इतिहास रच दिया। वह पूर्व खिलाड़ी एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। साथ ही रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़ उनसे आगे हैं।

PAK vs ENG: बेन डकेट ने बनाए 84 रन

बेन डकेट ने शानदार खेल दिखाते हुए जो रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी निभाई। डकेट को आमिर जमाल ने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर LBW आउट किया। उन्होंने 75 गेंदों में 11 चोकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली।

जो रूट ने 167 गेंदों में ठोका करियर का 35वां टेस्ट शतक

जो रूट ने अबरार अहमद द्वारा डाले गए 63वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर 167 गेंदों में शतक पूरा किया। यह रूट के टेस्ट करियर का 35वां शतक है, वह 2024 में कामिंदु मेंडिस के साथ संयुक्त रूप से टेस्ट में सर्वाधिक (5) शतक लगाने वाले बल्लेबाज है।

हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान में जड़ा चौथा टेस्ट शतक

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए हैरी ब्रूक ने 118 गेंदों में शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक है और पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 6 टेस्ट पारियों में चौथा शतक लगाया है। ब्रूक ने पाकिस्तान में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में भारत के मोहिंदर अमरनाथ और श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा की बराबरी कर ली है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8