Pcb घरेलू टेस्ट मैचों के लिए करेगा कोकाबूरा गेंदों का इस्तेमाल, जबकि घरेलू सीजन के लिए होगा ड्यूक गेंदों का उपयोग

अगस्त 18, 2024

Spread the love

PCB घरेलू टेस्ट मैचों के लिए करेगा कोकाबूरा गेंदों का इस्तेमाल, जबकि घरेलू सीजन के लिए होगा ड्यूक गेंदों का उपयोग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला आईसीसी नियमों के अनुसार अपनी पसंद की क्रिकेट गेंदों का ब्रांड चुनने के बाद ही लिया है।

PCB (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल में ही फैसला किया है कि वह घरेलू टेस्ट मैचों के लिए कोकाबूरा गेंदों का इस्तेमाल करने वाला है। पीसीबी के इस फैसले के बाद जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल 2023-25 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोकाबूरा गेंद से, घरेलू सरजमीं पर कुल 7 टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी।

इन सात मैचों में पाकिस्तान के बांग्लादेश के खिलाफ 2, इंग्लैंड के खिलाफ 3 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच प्रस्तावित हैं। ये सभी टेस्ट मैच पाक टीम अगस्त, अक्टूबर और अगले साल की शुरुआत में खेलती हुई नजर आएगी।

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड घरेलू क्रिकेट सीजन और टूर्नामेंट के लिए ड्यूक गेंदों का इस्तेमाल सीनियर टीम के लिए जारी रखेगा। साथ ही बता दें कि पीसीबी ने यह फैसला घरेलू मैदान और पिच की स्थिति के आधार पर अच्छी तरह से विश्लेषण किए गए शोध के बाद लिया है।

इसके अलावा ग्रासरूट लेवल और जूनियर क्रिकेट की बात है तो पीसीबी एकलाइन (Aceline) और ग्रे (Grays) गेंदों का इस्तेमाल करती हुई नजर आएगी। इन गेंदों में पाकिस्तान के अंडर- 13, अंडर- 17 और अंडर- 19 टीमें के सभी तरह के मैच कवर होंगे।

Tony Hemming की नियुक्त के बाद पीसीबी ने लिया ये फैसला

गौरतलब है कि हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने पिच क्यूरेटर टाॅनी हैमिंग (Tony Hemming) को पीसीबी का हेड क्यूरेटर नियुक्त किया है। तो वहीं 2024-25 के पाकिस्तान के घरेलू के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल के लिए हैमिंग की निगरानी में ही पिचें तैयार की जाएंगी।

हालांकि, पिचों के निर्माण से पहले हेड क्यूरेटर ने बोर्ड को सलाह दी कि बोर्ड फाॅर्मेट के हिसाब से गेंद बदलने पर जोर दे, जिससे कि फैंस के अनुभव के साथ क्वालिटी क्रिकेट में भी विकास हो सके। साथ ही इस बात की भी संभावना है कि जिस तरह की पिच हैमिंग आने वाले समय में बनाने वाले हैं, उससे गेंद और बल्ले के बीच बराबर का संतुलन देखने को मिलेगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है