This content has been archived. It may no longer be relevant
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही थी और यही वजह है कि वो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई।
हालांकि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरे चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि मोर्ने मोर्केल के टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर भी अपनी भूमिका से इस्तीफा दे सकते हैं।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम ने 9 मैच में 4 में जीत दर्ज की थी जबकि पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए थे। बाबर आजम ना तो इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी कर पाए थे और ना ही कप्तानी में। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अंक तालिका में पाकिस्तान टीम पांचवें पायदान पर रही थी।
पाकिस्तान क्रिकेट की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है
ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि बाबर आजम भी टीम के कप्तानी के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन जिन लोगों से अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की उम्मीद थी वो बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे।
फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चीज़ें सही नहीं चल रही है। 30 अक्टूबर को पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने भी टीम के चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जल्द से जल्द कड़े फैसले लेने होंगे। टीम में भी उन्हें बदलाव करना अब जरूरी हो गया है। अब देखना यह होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किन लोगों को चयन समिति में शामिल करता है। कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी चयन समिति में शामिल किया जा सकता है।








