कैनबरा में खेले गए वार्म अप मुकाबले में टीम इंडिया ने प्राइम मिनिस्टर XI को 6 विकेट से हराया। इस बेहतरीन मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बता दें कि, बारिश की वजह से पहले दिन का खेल खेला नहीं जा सका था। दूसरे दिन के खेल में प्राइम मिनिस्टर XI पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से Sam Kontas ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रनों की बेहतरीन पारी। युवा खिलाड़ी के अलावा हेनो जैकब्स ने 61 रन बनाए जबकि जैक क्लेटन 40 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। जैक निसबेट ने 11 रन की पारी खेली। इन चार खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
टीम इंडिया की ओर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चार विकेट झटके जबकि आकाश दीप ने दो विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। यशस्वी जायसवाल ने 45 रन का योगदान दिया जबकि केएल राहुल ने 27* रन बनाए। वो 27 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। यही नहीं शुभमन गिल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की शानदार पारी खेली।
नीतीश रेड्डी ने 42 रनों का योगदान दिया जबकि वाशिंगटन सुंदर ने भी 42* रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा ने 27 रनों की पारी खेली। प्राइम मिनिस्टर XI की ओर से चार्ली एंडरसन ने दो विकेट झटके। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को जीतने के बाद अब वार्म अप मैच में भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड में हो रही है।