Psl 2023: सलमान इरशाद की घातक गेंदबाजी के सामने इस्लामाबाद यूनाइटेड हुई पस्त, पेशावर जाल्मी ने एलिमिनेटर 2 में बनाई अपनी जगह

मार्च 17, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Salaman Irshad and Aamer Jamal (Pic Source-Twitter)

16 मार्च को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के एलिमिनेटर 1 मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रनों से करारी शिकस्त दी और एलिमिनेटर 2 में अपनी जगह बनाई। बता दें, एक समय इस्लामाबाद यूनाइटेड बहुत ही अच्छी स्थिति में थी और ऐसा लग रहा था कि वो इस मैच को आराम से अपने नाम कर लेगी लेकिन सलमान इरशाद और आमेर जमाल की घातक गेंदबाजी के सामने इस्लामाबाद के बल्लेबाजों की एक ना चली।

इस बेहतरीन मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 39 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली जबकि मोहम्मद हारिस ने 17 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सैम अयूब ने 23 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से कप्तान शादाब खान ने 4 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट झटके जबकि फहीम अशरफ, फजलहक फारुकी, हसन अली और मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

काम ना आया एलेक्स हेल्स और शोएब मकसूद का अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड एक समय 14 ओवर में 1 विकेट खोकर 127 रन बना चुकी थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने लगातार अंतराल में विकेट गंवा दिए जिसकी वजह से टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई। इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से एलेक्स हेल्स ने 37 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली जबकि शोएब मकसूद ने 48 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। शादाब खान ने 12 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26* रन की पारी खेली।

पेशावर जाल्मी की ओर से सलमान इरशाद ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर दो विकेट झटके जबकि आमेर जमाल ने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ पेशावर जाल्मी एलिमिनेटर 2 में अपनी जगह बना चुकी है और उन्हें अब 17 मार्च को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ एलिमिनेटर 2 का मैच खेलना है। जो भी इस मुकाबले को जीतेगा वो फाइनल में अपनी जगह बनाएगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है