Ranji Trophy में शतक लगाकर अब्दुल समद ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बने

अक्टूबर 21, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Abdul Samad (Photo Source: X)

Abdul Samad Scored Century in Both Ranji Innings: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले अब्दुल समद ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया। जारी रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर की तरफ से खेल रहे अब्दुल ने सोमवार को ओडिशा के खिलाफ मैच का दूसरा शतक जमाया। इसके साथ ही वो एक ही रणजी ट्रॉफी मैच में दो शतक लगाने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले प्लेयर बन गए।

कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे मैच की पहली पारी में अब्दुल समद ने 117 गेंद में 127 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके मारे थे। समद की इस पारी की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 270 रन बनाए थे। हालांकि, जवाब में ओडिशा ने 272 रन बनाए थे। पहली पारी में जम्मू-कश्मीर टीम के बढ़त से चूकने के बाद समद ने दूसरी पारी में भी धुंआधार बल्लेबाजी की।

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद समद ने महज 105 गेंद में मैच का अपना दूसरा शतक जमाया। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के मारे। इससे पहले, किसी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में जम्मू-कश्मीर के किसी भी बल्लेबाज ने दो शतक नहीं लगाए थे। समद ने 108 गेंद में नाबाद 108 रन बनाए और जम्मू-कश्मीर ने ओडिशा को 269 रन का टारगेट दिया।

फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक अब्दुल समद ने किया है शानदार प्रदर्शन

अब्दुल समद के करियर की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में अब तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। समद की आक्रामक बल्लेबाजी की क्षमता को सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार नोटिस किया और 2020 में उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल किया था। 2020-2024 के बीच पांच सीजन में अब्दुल समद ने SRH के लिए 50 मैच खेले और 36 छक्कों की मदद से 550 से ज़्यादा रन बनाए।

अब्दुल समद ने घरेल क्रिकेट के फर्स्ट क्लास के 24 मुकाबलों में 38 की औसत से 1640 रन बनाए हैं। वहीं 23 लिस्ट ए मैचों में 23 की औसत से 538 रन और टी20 के 83 मैच में 26 की औसत से 1339 रना बना चुके हैं। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 146 का रहा है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8