Rcb के खिलाफ 3 विकेट लेकर नूर अहमद पर्पल कैप लिस्ट में बने नंबर 1, ऑरेंज कैप पर इस बल्लेबाज का कब्जा

मार्च 29, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Noor Ahmed (Photo Source: Getty)

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर नूर अहमद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में तीन विकेट लेकर पर्पल कैप लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। इन तीन विकेट के साथ नूर के खाते में कुल 7 विकेट हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। पर्पल कैप की रेस में नूर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के शार्दुल ठाकुर को पीछे छोड़ दिया है, जिनके खाते में कुल 6 विकेट है।

शार्दुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तीन विकेट लिए थे। वहीं बात ऑरेंज कैप की करें तो यहां एलएसजी के विस्टफोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन इस वक्त टॉप पर हैं। हम आपको बताएंगे कि इस वक्त ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन टॉप 5 में है।

IPL 2025 पर्पल कैप की लिस्ट

प्लेयरमैचओवरगेंदेंविकेटऔसतरन
नूर अहमद284877.7154
शार्दुल ठाकुर263668.8353
जोश हेज़लवुड26364728
खलील अहमद2848414.2557
क्रुणाल पंड्या242439.6729

IPL 2025 ऑरेंज कैप की लिस्ट

प्लेयरमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
निकोलस पूरन2214572.5258.931213
मिशेल मार्श2212462185.07138
ट्रैविस हेड2211457193.22146
इशान किशन22106106220.83116
ध्रुव जुरेल2210351.5163.49106
रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 विकेट से हराया। आरसीबी की यह इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम चेन्नई का किला भी भेदने में कामयाब रही है क्योंकि उन्होंने सीएसके को उन्हीं के घर पर 17 साल के लंबे अरसे बाद हराया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 196 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई 20 ओवर में 146 ही रन बना सकी।
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8