RCB vs CSK मैच के लिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, कौन होगा बाहर, जानें यहां

मार्च 27, 2025

No tags for this post.
Spread the love
RCB vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2025 का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन एक-एक मैच खेल चुकी हैं और वहां उन्हें जीत मिली थी। RCB ने अपने पहले मुकाबले में KKR को हराया था, वहीं CSK ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी। ऐसे में इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI क्या हो सकती है आइए हम आपको बताते हैं।

क्या CSK की प्लेइंग XI में होगा बदलाव?

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उनकी टीम ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया था। हालांकि उस मैच में उनके मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में इस मुकाबले में उनसे काफी उम्मीदें होंगी। चेन्नई की टीम अपनी प्लेइंग XI के साथ ज्यादा छेड़ छाड़ नहीं करती है। ऐसे में इस मैच में वो सेम प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं।

सेम टीम के साथ उतर सकती है RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो उनका भी पहला मैच शानदार रहा था। टीम को पहले मैच में जबरदस्त जीत मिली थी। वहां उनके बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया था। ऐसे में इस मैच में भी उनकी प्लेइंग XI सेम रह सकती है। विराट कोहली जिन्होंने सीजन के पहले मैच में शानदार खेल दिखाया था उनसे सभी को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं।

CSK vs RCB मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8