
2 अप्रैल को आईपीएल 2025 का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया। गुजरात की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, बेंगलुरु के खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। फिल साल्ट भी सिर्फ 14 रन ही बना पाए। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने 12 रन की पारी खेली। देवदत्त पड्डिकल चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से लियम लिविंगस्टोन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान विस्फोटक बल्लेबाज ने एक चौका और पांच छक्के जड़े। जितेश शर्मा ने भी लियम लिविंगस्टोन का साथ अच्छी तरह से दिया और 33 रन का योगदान दिया। टिम डेविड ने 32 रन की विस्फोटक पारी खेली।
गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि आर. साई किशोर ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बाकी गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।
गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हराया
गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 रन की अविश्वसनीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके जड़े जबकि एक छक्का भी मारा। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 14 रन ही बना पाए।
गुजरात टाइटंस की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 73* रन की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने 30* रन का योगदान दिया।