Rishabh Pant vs Litton Das, IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही है।
34 रन के अंदर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट खो दिया था। उसके बाद ऋषभ पंत आए और उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ साझेदारी बनानी शुरू की और टीम इंडिया की ध्वस्त हो रही बल्लेबाजी को बचाया। दिसंबर 2022 में हुए रोड एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है और आते ही पहले मैच में उनकी विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ बहस हो गई।
ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच हुई बहस
जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तो इस दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ी ऋषभ का ध्यान भटकाने की कोशिश करते नजर आए। उसके बाद नतीजा ये हुआ की बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास और ऋषभ पंत के बीच कुछ विवाद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
दरअसल, टीम इंडिया की पारी को संभालते हुए पंत ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन लिटन की एक हरकत से पंत काफी नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस हो गई। बात ये हुई की पंत को एक थ्रो लगा, जिससे वह नाराज हो गए; और दास के साथ उनकी बातचीत स्टंप माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हो गई।
दोनों के बीच हुई ये बातचीत
पंत – भाई मुझे क्यों मार रहे हो
लिटन – लेग पे लगा ना, वो तो मरेगा ही
ऋषभ पंत- मार ले मैं भी 2 भागूंगा