Rohit Sharma की पारी के दौरान हर्षा भोगले ने लिया ‘वडा-पाव’ का नाम… सोशल मीडिया पर आगबबूला हुए फैंस

नवम्बर 16, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Rohit Sharma and Harsha Bhogle: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की की। पूरे भारत देश में इस वक्त जश्न का माहौल है, टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनने से बस एक कदम दूर है।

सोशल मीडिया पर फैंस भारत के जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया में एक और चीज काफी ज्यादा ट्रेंड हो रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी के दौरान कमेंटटेटर हर्षा भोगले ने वडा-पाव शब्द का उपयोग किया था, जिस पर फैंस प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

हर्षा भोगले ने क्यों कहा- मेरा वडा-पाव संभालो

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप 2023 में अपना शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। सेमीफाइनल में रोहित ने टीम को एक बार फिर तेज शुरूआत दिलाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली।

मैच के दौरान जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे, तब हर्षा भोगले ने कहा कि- मेरे वडा पाव को कोई संभालो। हर्षा भोगले के ऐसा कहने का क्या कारण था ये तो साफ नहीं है। लेकिन फैंस इस पर मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा के कुछ फैंस को यह कमेंट पसंद  नहीं आया।

देखें फैंस के कुछ रिएक्शन-

यह भी पढ़े- जीत के बाद युजी चहल ने खोया आपा, सीधे घुस गए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में

शमी ने दिखाया शानदार खेल

भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए थे। विराट कोहली ने (117 रन) की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने (105), शुभमन गिल (80) और रोहित शर्मा ने (47 रन) की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 48.5 ओवरों में 327 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने जीत दर्ज की। मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक (7 विकेट) अपने नाम किया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है