RR vs GT Head to Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

अप्रैल 27, 2025

No tags for this post.
Spread the love
RR vs GT (Photo Source: Twitter)

IPL 2025 का 47वां मुकाबला 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 2 में जीत दर्ज की है और वो 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे 9वें स्थान पर हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो उन्होंने अब  तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 मैचों में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। गुजरात अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीतने के बाद इस मैच में खेलने उतरेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में 07 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से गुजरात ने 06 मैच में जीते हैं, वहीं 1 बार राजस्थान ने बाजी मारी है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है, जहां गुजरात टाइटंस ने 58 रन से जीत दर्ज की थी। अब राजस्थान इस मुकाबले में पिछली हार का बदला लेना चाहेगा।

RR vs GT Head to Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

मैच07
गुजरात टाइटंस06
राजस्थान राॅयल्स01
टाई00
नो रिजल्ट00

दोनों टीमों का स्क्वॉड

गुजरात टाइटंस (GT) का फुल स्क्वॉड

राशिद खान, शुभमन गिल, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, ग्लेन फिलिप्स, महिपाल लोमरोर, गुरनूर ब्रार, अरशद खान, करीम जनत, जयंत यादव, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, निशांत सिंधु, मानव सुधार, अनुज रावत, कुलवंत खेजरोलिया

राजस्थान राॅयल्स (RR) का फुल स्क्वाॅड

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8