
आवेश खान की घातक गेंदबाजी की दम पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हरा दिया। शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने एडेन मार्करम और आयुष बडोनी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए, लेकिन जवाब में राजस्थान निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी।
आवेश खान का ओवर रहा इस मैच का टर्निंग पॉइंट
आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिलाई और अपनी टीम को 2 महत्वपूर्ण अंक दिलाए। उनका आखिरी ओवर ही इस मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा। जहां उन्होंने 9 रन डिफेंड किए और टीम की जीत में हीरो बन गए। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए था। क्रीज पर शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल थे। दोनों ही खिलाड़ी मैच को फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस मैच में वो अपना टीम को जीत नहीं दिल सके।
20वें ओवर का हाल
पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल ने 1 रन लिया
दूसरी गेंद पर हेटमायर ने 2 रन लिया।
तीसरी गेंद पर हेटमायर आउट हुए।
चौथी गेंद पर शुभम दुबे ने कोई रन नहीं लिया।
पांचवी गेंद पर शुभम दुबे का कैच छूटा और उन्होंने भागकर दो रन लिए।
आखिरी गेंद पर शुभम दुबे ने 1 रन लिया।
18वें ओवर में भी आवेश खान ने की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले 18वें ओवर में भी आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन दिए थे और जायसवाल और पराग जैसे दो बड़े बल्लेबाजों को आउट किया था। जाहिर तौर पर आवेश खान के ये दोनों ओवर इस मैच के सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट साबित हुए। आवेश ने अपने 4 ओवर में के स्पेल में 37 रन देकर 3 विकेट लिए।