साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 3 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। गकेबरहा में हुए दूसरे टी20 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 124 रन ही बना पाई थी। भारतीय बल्लेबाज एक बाउंड्री के लिए स्ट्रगल करते हुए नजर आए।
हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों में सर्वाधिक 39* रन की पारी खेली। वहीं, केशव महाराज को छोड़कर साउथ अफ्रीका के हर गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया। भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को खराब शुरुआत मिली थी, टीम ने 66 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पैल में 17 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
साउथ अफ्रीका ने फिर ट्रिस्टन स्टब्स (47*) और गेराल्ड कोएत्जी (19*) की नाबाद पारियां की मदद से टीम ने 19 ओवरों में ही 125 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। दूसरे टी20 में जीत के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने इंटेंस बल्लेबाजी की जरूरत बताई और ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी जैसी खिलाड़ियों की जमकर सराहना की।
हम निश्चित रूप से अपने क्रिकेट के ब्रांड को जारी रखेंगे- एडेन मार्करम
एडेन मार्करम ने मैच के बाद बात करते हुए कहा,
मुझे लगता है कि हमने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की, कुछ बहुत अच्छी योजनाएं बनाईं और हमारे गेंदबाजों ने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी के नजरिए से, आप मिड-वे स्टेज पर ही लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं, लेकिन आज यह कारगर नहीं हुआ। कभी-कभी जब आप लगातार विकेट खो देते हैं, तो यह अच्छा नहीं लगता। हमें इसे स्वीकार करना होगा, हम निश्चित रूप से अपने क्रिकेट के ब्रांड को जारी रखेंगे।
वे (स्टब्स और कोएत्जी) ब्रेक के बाद आ रहे हैं, उनके जोश को देखकर अच्छा लगा। बेशक, (एंडिले) सिमेलाने और (नकाबायोमजी) पीटर ने गेंद के साथ जो भूमिका निभाई, वह वाकई बहुत बड़ी थी। युवा खिलाड़ियों के लिए, उन्होंने बड़े खिलाड़ियों को प्रेरित किया। हमें एक बार में एक गेम पर ध्यान देने की जरूरत है। हमने यह गेम जीतकर सीरीज बराबर कर ली है और हम खुश हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा।