SA vs PAK: शान मसूद ने दूसरे टेस्ट के दौरान तोड़ा 27 साल पुराना हैरतअंगेज रिकॉर्ड
शान मसूद ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 17 चौकों की मदद से 145 रन की बहुमूल्य पारी खेली।
अद्यतन – जनवरी 6, 2025 7:41 अपराह्न
इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन शुरू हो चुका है। खेल के चौथे दिन पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 17 चौकों की मदद से 145 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान शान मसूद ने साउथ अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
यही नहीं अपनी इस पारी के दौरान शान मसूद ने 27 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। शान मसूद साउथ अफ्रीका की सरज़मीं पर टेस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। शान मसूद से पहले अजहर महमूद ने फरवरी 1998 में वांडरर्स स्टेडियम में 136 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि शान मसूद एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका में लगातार टेस्ट शतक बनाए हैं।
शान मसूद ने तोड़ा एक और अविश्वसनीय रिकॉर्ड
शान मसूद पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ा। इससे पहले 1995 में सलीम मलिक ने 99 रन की पारी खेली थी। यही नहीं शान मसूद ने बाबर आजम के साथ पहले विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी भी की।
मैच की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 615 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज Ryan Rickelton ने 259 रन बनाए जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा ने 106 रन का योगदान दिया। Kyle Verreyne ने 100 रन की पारी खेली।
जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 194 रन पर ऑलआउट हो गया। फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि टीम अभी भी इस मैच में काफी पीछे है। अगर उन्हें यह मैच अपने नाम करना है तो टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा लक्ष्य बनाना होगा। कप्तान शान मसूद ने अपना काम बखूबी से किया है।