South Africa vs Pakistan, 2nd Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच इस समय न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की पहली पारी के पहाड़ जैसे लक्ष्य का जबाव, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में शानदार तरीके से दिया है।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 615 रनों के जबाव में पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 194 रनों पर सिमट गई थी। इस वजह से मैच में पाकिस्तान को फाॅलोऑन का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान ने कप्तान शान मसूद (102*) और पूर्व कप्तान बाबर आजम 81 की कमाल की पारी के दम पर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार तरीके से वापसी की है।
साथ ही बता दें कि मसूद का यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान पहला मैच था, और इस मैच में उन्होंने मौके को और यादगार बनाते हुए शतकीय पारी खेल, टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं। यह शान मसूद का टेस्ट क्रिकेट में कुल 6वांं शतक है। देखने लायक बात होगी कि दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शान मसूद कैसी बल्लेबाजी करते हैं?
तीसरे दिन के स्टंप के समय पाकिस्तान साउथ अफ्रीका से 208 रनों से पीछे
दूसरी ओर, मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो तीसरे दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 49 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर कुल 213 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय कप्तान शान मसूद 102* और नाइट वाॅचमैन खुर्रम शहजाद 8* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की ओर से अभी तक एक विकेट तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन को मिला है। यान्सेन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी के 47वें ओवर में बाबर आजम को 81 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर डेविड वेडिंगघम के हाथों कैच आउट कराया।