Sam Kontas की इस हरकत की वजह से स्टीव स्मिथ ने युवा खिलाड़ी को कहा- पागल?
सैम कोंस्टास ने पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए।
अद्यतन – दिसम्बर 30, 2024 8:28 अपराह्न
मेलबर्न में खेले जा चुके चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रन से हराया। इस 5 दिन के टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए। सैम कोंस्टास के प्रदर्शन को लेकर अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना पक्ष रखा है।
स्टीव स्मिथ ने 7Cricket को बताया कि, ‘सैम कोंस्टास पागल हैं। मुझे ऐसा लगता है कि इस मैच में उन्होंने काफी लुफ्त उठाया है। यही नहीं उनके आने से टीम में भी ऊर्जा काफी बढ़ गई है। वो टीम में काफी आत्मविश्वास लाए हैं और काफी अच्छा लग रहा है कि उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की। मुझे ऐसा लगता है कि युवा खिलाड़ी का भविष्य काफी उज्जवल है।’
यह सच में शानदार टेस्ट मैच था: पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘यह सच में जबरदस्त टेस्ट मैच था और मुझे काफी खुशी है कि मैं इस टेस्ट का भाग हूं। इस पूरे हफ्ते दर्शकों ने भी मैच का लुफ्त उठाया। काफी अच्छा लग रहा है कि मैं भी अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्टीव ने भी शानदार बल्लेबाजी की। मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं।’
बता दें कि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया ने 295 रन से अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद मेजबान ने जबरदस्त वापसी की और एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट को अपने नाम किया। बारिश की वजह से ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ में समाप्त हुआ था।
चौथे टेस्ट मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इसे अपने नाम कर लिया है। अब दोनों ही टीमों की निगाहें पांचवें टेस्ट को जीतने पर जरूर होगी। दोनों ही टीमों के लिए अंतिम टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो।