Shaheen Afridi ने शादी के बाद पत्नी Ansha Afridi संग Facebook पर शेयर किया खास तस्वीर, वायरल हुआ पोस्ट

सितम्बर 23, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Shaheen Afridi And Ansha Afridi (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इन दिनों काफी चर्चे में हैं। दरअसल हाल ही में उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिसमें वह अपनी पत्नी अंशा अफरीदी के अलावा पाक टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ नजर आएं थे।

अब एक बार फिर उनकी FB पोस्ट खूब वायरल हो रही है। दरअसल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की है। पाक टीम के इस गेंदबाज ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद. मेरे स्पेशल के साथ प्यार और हंसी की शुरुआत।

शादी के बाद शाहीन अफरीदी ने FB पर शेयर की खास तस्वीर 

शाहीन ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें, वह अपनी पत्नी अंशा अफरीदी (Ansha Afridi) और शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें शाहीन ने किसी और से नहीं बल्कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शादी रचाई है। वहीं, शाहीन की इस FB पोस्ट पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और साथ ही उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

उनकी शादी में बाबर आजम, शादाब खान, इमाम उल हक जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हुए थे। दरअसल शाहीन अफरीदी ने इसी साल फरवरी में अंशा से शादी रचाई थी लेकिन बीजी शेड्यूल के कारण उनके कई रिश्तेदार इस समारोह में शामिल नहीं हो सके थे। इस कारण ही शाहीन ने दोबारा शादी की।

बता दें शाहीन अफरीदी आईसीसी odi विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पाकिस्तान विश्वकप 2023 का आगाज 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगा। बता दें हाल ही में खेले गए एशिया कप में पाक टीम का प्रदर्शन काफी खराब था, जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे।

यहां पढ़ें: भारत के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद David Warner ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा-लगता है किसी ने…….

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है