SL vs IND: संजू या पंत, पहले टी-20 में किसे मिलेगा मौका? क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, जानिए यहां

जुलाई 27, 2024

No tags for this post.
Spread the love

SL vs IND: संजू या पंत, पहले टी-20 में किसे मिलेगा मौका? क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, जानिए यहां

श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी-20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया।

SL vs IND Match Prediction (Source X)

श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच कल (27 जुलाई) को पल्लीकल में खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की तैयारी पूरी हो चुकी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने जा रही है। ऐसे में सभी के मन एक ही सवाल है कि सूर्या अपनी कप्तानी के पहले टी20 मुकाबले में किस तरह की प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे।

टीम में कई नए खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में पहले टी-20 मैच में सभी कॉम्बिनेशन का चयन करना सूर्यकुमार यादव के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। आइए समझते हैं कैसी होगी पहले टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन। इस मैच में किन 11 प्लेयर्स को जगह मिलेगी और कौन बाहर बैठेगा आइए जानते हैं।

SL vs IND Playing XI 1st T20: पहले टी-20 मैच के लिए कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार को बल्लेबाजों का चयन करने में उतना दिक्कत नहीं होगा। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल निश्चित रूप से पारी का आगाज करेंगे। इसके अलावा तीसरे स्थान पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर सकते हैं । चौथे नंबर पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, सूर्या के सामने रियान पराग और रिंकू सिंह के चुनाव में मुश्किल हो सकती है।

रिंकू सिंह लगातार टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं रियान पराग जिम्बाब्वे दौरे पर मिले मौके को  भुना पाए थे। रियान के साथ एक अच्छी बात ये है कि वह बॉलिंग भी करते हैं। वहीं फील्डिंग में रियान और रिंकू दोनों बराबर है।  वहीं मध्यक्रम की बात करें तो ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का खेलना तय है। वहीं शिवम दुबे को लेकर सोच विचार जरूर किया जाएगा। रविंद्र जडेजा के नहीं होने से अब अक्सर पटेल स्पिन ऑलराउंडर के तौर दिखेंगे।

इसके अलावा स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद में से अर्शदीप और सिराज का लगभग खेलना तय है जबकि खलील को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं हार्दिक और शिवम दुबे के साथ दो और तेज गेंदबाजी का विकल्प भी टीम इंडिया के पास है।

पहले टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह/रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8