पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 140 रन ही बना पाया जिसके जवाब में दो विकेट खोकर पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को अपने नाम किया।
आज यानी 10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है और उन्होंने सेंट जॉर्ज पार्क में जमकर अभ्यास किया।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला बारबाडोस में खेला गया था। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 8 विकेट से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 17 ओवर के भीतर ही यह मैच अपने नाम किया। इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।