
जारी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी 2025 का फाइनल मैच आज 18 दिसंबर को झारखंड और हरियाणा के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें दोनों टीमों के कप्तान अपने अनुभव साझा करते हुए नजर आ रहे हैं।
तो वहीं, सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव और फुटबाॅल दिग्गज लियोनल मेसी की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुलदीप मेसी को इशारों में कहते हैं कि हम दोनों की हाइट एक जैसी है। वीडियो पर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।









