
आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 39 रन से अपने नाम किया।
गुजरात टाइटंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। यही नहीं गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने इस जीत को जमकर सेलिब्रेट किया।
आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है और उन्हें जमकर अभ्यास भी करते हुए देखा गया है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।








