
लीड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज 22 जून को तीसरे दिन का खेल जारी है। खेल के तीसरे दिन को लेकर बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ ट्वीट और वीडियो शेयर की है। साथ ही विकेटकीपर ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच ले लिए हैं। वह अब भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
साथ ही हैरी ब्रूक ने प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ एक शानदार शाॅट खेला है, जो सीधे छक्के के लिए गया। इसके अलावा आरसीबी के हेड कोच एंडी प्लावर की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में वह ऋषिकेश में योग करते हुए नजर आ रहे हैं।







