
जारी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज भारतीय महिला टीम का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। नवी मुंबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया के लिए, सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (56*) और स्मृति मंधाना (74*) ने शानदार शुरुआत की है।
इसके अलावा एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में अभी तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है। भारत को सीरीज में बने रहने के लिहाज से इस मैच में जीत हासिल करना, बहुत जरूरी है।









