गाले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराया। इस मैच में श्रीलंका की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। प्रबाथ जयसूर्या को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स को 7 विकेट से हराया। इस शानदार मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से निकोलस पूरन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 93* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। पूरन ने अपनी इस बल्लेबाजी के दौरान विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा।
अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने इस वनडे सीरीज में अपनी छाप छोड़ी। सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान टीम के लिए तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।