
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच आज 31 जुलाई से शुरू हो चुका है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और अंशुल कंबोज नहीं खेल रहे हैं।
इसके अलावा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ट्रेडिंग पाॅलिसी के तहत केएल राहुल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाती हुई नजर आ रही है। साथ ही अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एशिया कप 2025 में खेलने को लेकर इच्छा व्यक्त की है। इसको लेकर एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।







