
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से पोस्ट व वीडियो शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इंडियन ड्रेसिंग रूम में वाॅशिंगटन सुंदर को इम्पैक्ट प्लेयर चुना गया है।
इसके अलावा मोहम्मद सिराज के भाई ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया है। सिराज के भाई ने बताया है कि सिराज पूर्व भारतीय कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली से हमेशा प्रेरणा लेते हैं। साथ ही पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया दी है।









