
आईपीएल 2025 का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7 अप्रैल को खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 रन से अपने नाम किया। टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यही नहीं मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों को जमकर सेलिब्रेट करते हुए देखा गया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आगामी मैच के लिए जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया।