Stats: भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह, बुमराह की बराबरी की 

नवम्बर 11, 2024

No tags for this post.
Spread the love

Stats: भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह, बुमराह की बराबरी की 

अर्शदीप ने अपने 58वें मैच में हासिल की ये उपलब्धि

Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)

25 साल के युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि वह अब भारतीय टीम के लिए के लिए खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में, सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 नवंबर को हुए दूसरे टी20 मैच में खेलने से पहले अर्शदीप के नाम टी20 क्रिकेट में 88 विकेट दर्ज थे, तो वहीं इस मुकाबले में विरोधी टीम के खिलाड़ी रायन रिकल्टन को आउट करने के बाद, अर्शदीप भारत के लिए टी20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

अर्शदीप के अब 89 टी20 विकेट हो गए हैं, और उन्होंने इतने विकेट हासिल करने के लिए बुमराह से 12 मैच कम भी खेलें हैं। लेकिन बुमराह की टी20 क्रिकेट में इकाॅनमी (6.27) के मुकाबले अर्शदीप सिंह की इकाॅनमी (8.32) कहीं ज्यादा है।

टी20I क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

रैंकखिलाड़ीमैचपारीविकेटइकाॅनमी औसत
1युजवेंद्र चहल8079968.1925.09
2भुवनेश्वर कुमार8786906.9623.10
3जसप्रीत बुमराह7069896.2717.74
3अर्शदीप सिंह5858898.3218.68
4हार्दिक पांड्या10795878.1726.57
5आर अश्विन6565726.9023.22

तीसरे टी20 में भारत का सामना अब साउथ अफ्रीका से 13 को

गौरतलब है कि इस समय साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक दो मैच खेल जा चुके हैं। पहले मैच को भारत ने 61 तो दूसरे मैच को मेजबान साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से अपने नाम किया था। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर, बुधवार को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।

साथ ही बता दें कि अगर अर्शदीप सिंह इस मैच में दो और विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह भारत की ओर से टी20 फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं। अर्शदीप 90 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद भुवनेश्वर को पीछे छोड़ सकते हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8