
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा।
तो वहीं, 20 देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जो टीम चुनी है, उसमें से 12 खिलाड़ी पिछले टी20 वर्ल्ड कप में आयरिश टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
साथ ही टीम की कमान अनुभवी पाॅल स्टर्लिंग के हाथों में होगी। यह दूसरी बार होगा, जब वह टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। पिछले सीजन में उनकी कप्तानी में टीम ग्रुप राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई थी।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आयरलैंड की टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क एडायर, रॉस एडायर, बेन कैलिट्ज, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, टिम टेक्टर, लोरकन टकर (उप-कप्तान), बेन व्हाइट, क्रेग यंग
टीम की घोषणा करते समय आयरलैंड की नेशनल टीम के सेलेक्टर एंड्यू व्हाइट ने क्रिकबज के हवाले से कहा- “यह कहना कि हम इस टी20 विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, कम होगा। 2022 के यादगार टूर्नामेंट के बाद, शायद हम 2024 में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे, और तब से हम इसे सुधारने का इंतजार कर रहे हैं।”
“पिछले 18 महीनों में हमने रणनीति, भूमिकाओं और संयोजनों के कई अलग-अलग विकल्पों का परीक्षण किया है और टूर्नामेंट में जाने से पहले टीम की स्थिति से हम संतुष्ट हैं। 2024 के अभियान के 15 खिलाड़ियों में से 12 का इस टीम में होना यह भी दर्शाता है कि हमारी टीम काफी हद तक स्थिर है, हालांकि, हमने टिम टेक्टर, बेन कैलिट्ज और मैथ्यू हम्फ्रीज जैसे कुछ प्रतिभाशाली नए खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है।”
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ग्रुप बी शामिल है, जिसमें श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिाय, ओमान और जिम्बाब्वे जैसी टीमें शामिल हैं। आयरलैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 8 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।









