T20 World Cup 2024: हर्षा भोगले ने चुनी टूर्नामेंट की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, जाने किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह

जुलाई 2, 2024

Spread the love

T20 World Cup 2024: हर्षा भोगले ने चुनी टूर्नामेंट की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, जाने किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह

हर्षा ने अपनी इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है।

Harsha Bhogle. (Photo Source: Twitter)

हाल में ही वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त हुआ है। बता दें कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को बारबडोस के कींग्सटन ओवल मैदान पर खेला गया। फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर, कुल दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया था।

तो वहीं अब जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर ने टी20 वर्ल्ड कप की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ चुनी है। बता दें कि हर्षा ने इस टीम में सबसे ज्यादा 6 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके अलावा अफगानिस्तान टीम से दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। साथ ही हर्षा ने इस टीम की कमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी है।

विकेटकीपर के तौर पर हर्षा ने इस टीम में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को अपनी टीम में शामिल किया है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया से ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को इस टीम में जगह मिली है।

देखें हर्षा भोगले की टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम ऑफ द टूर्नामेंट

रोहित शर्मा (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

टीम इंडिया ने 17 साल बाद रचा इतिहास

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है। तो वहीं 11 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट और 13 साल बाद किसी वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है। धोनी के बाद रोहित ऐसे दूसरे कप्तान हैं जिन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताया है।

साथ ही बता दें कि टूर्नामेंट को अपने नाम करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट को एक अलविदा कहने का फैसला किया है। रोहित के अलावा पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी खेल के सबसे फाॅर्मेट को अलविदा करने का फैसला किया है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है