The Hundred 2024: बाउंड्री लाइन पर Dan Mousley ने पकड़ा बेहतरीन कैच, वीडियो देख आपको भी नहीं होगा विश्वास

जुलाई 28, 2024

Spread the love

The Hundred 2024: बाउंड्री लाइन पर Dan Mousley ने पकड़ा बेहतरीन कैच, वीडियो देख आपको भी नहीं होगा विश्वास

बर्मिंघम फाॅनिक्स ने मुकाबले में 3 विकेट से जीत हासिल की है।

Dan Mousley (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड के उभरते हुए युवा खिलाड़ी डैन मूसली (Dan Mousley) ने जारी द हंड्रेंड मैन्स टूर्नामेंट में एक शानदार कैच लपका है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि जारी टूर्नामेंट का पांचवां मैच कल 27 जुलाई को लंदन स्पिरिट और बर्मिंघम फाॅनिक्स के बीच लंदन के लाॅर्ड्स मैदान पर खेला गया।

तो वहीं इस मैच में लंदन स्पिरिट के विकेटकीपर बल्लेबाज Adam Rossington सीन एबाॅट की गेंद पर एक बड़ा शाॅट खेलना चाहते थे, जो मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन गेंद Rossington के बल्ले से लगकर, स्क्वयर लेग बाउंड्री की ओर चली जाती है।

तो वहीं इस दौरान इस जगह फील्डिंग कर रहे डैन मूसली काफी मुस्तैदी से इस कैच को दो बार में लपकते हैं। मूसली के इस बेहतरीन कैच की वजह से मुकाबले में Rossington सिर्फ 1 रन ही बना पाए।

देखें इस शानदार कैच की वीडियो

बर्मिंघम फाॅनिक्स ने 3 विकेट से जीता मैच

दूसरी ओर, मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो बर्मिंघम फाॅनिक्स ने करीबी मुकाबले में लंदन स्पिरिट को 3 विकेट से हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पिरिट ने 100 गेंदों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 127 रन बनाए।

स्पिरिट के लिए लियाम डाॅसन ने 36 तो आंद्रे रसेल ने 37* रनों की पारी खेली। तो वहीं फाॅनिक्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो सीन एबाॅट को सबसे ज्यादा 4, टिम साउदी को 2 और बैनी हाॅवेल को 1 विकेट मिला।

दूसरी ओर, लंदन स्पिरिट से मिले 128 रनों के टारगेट को बर्मिंघम फाॅनिक्स ने 99 गेंदों में 7 विकेट खोकर, रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। फाॅनिक्स के लिए डैन मूसली ने 39, जैकब बैथल ने 43 और बैनी हाॅवेल ने 24* रनों की शानदार पारी खेली।

साथ ही मैच में अगर लंदन स्पिरिट की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो डैनियल वाॅरैल, ओली स्टोन और लियाम डाॅसन को 2-2 विकेट मिले।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है