U19 World Cup: विहान मल्होत्रा के शतक से भारत की जिम्बाब्वे पर 204 रन की बड़ी जीत

जनवरी 28, 2026

Spread the love
Vihaan Malhotra (Image credit Twitter – X)

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स मुकाबले में भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे को एकतरफा अंदाज में 204 रनों से करारी शिकस्त दी। बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में भारत की शानदार जीत के हीरो रहे विहान मल्होत्रा, जिन्होंने बेहतरीन शतक जड़ते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की शुरुआत तेज रही। ओपनर एरॉन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी ने पहले चार ओवरों में बिना विकेट गंवाए 44 रन जोड़ दिए। हालांकि, इसके बाद एरॉन जॉर्ज आउट हो गए, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए तेज अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद जिम्बाब्वे ने वापसी करते हुए लगातार विकेट झटके और भारत का स्कोर 130/4 तक पहुंचा दिया।

इस मुश्किल समय में विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू ने पारी को संभाला। दोनों के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई। अभिज्ञान कुंडू ने अर्धशतक लगाया, जबकि विहान मल्होत्रा अंत तक डटे रहे।

उन्होंने नाबाद 109 रन बनाए और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। अंत में खिलान पटेल की 12 गेंदों पर तेज 30 रन की पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 352/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

352 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरी ही गेंद पर उनका पहला विकेट गिर गया। शीर्ष चार में से तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। भारतीय गेंदबाज आरएस अंबरीश और हेनिल पटेल ने शुरुआती झटके दिए। लीरॉय चिवाउला ने जरूर संघर्ष करते हुए अर्धशतक लगाया, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

कप्तान आयुष म्हात्रे ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 3 विकेट झटके। इसके बाद उधव मोहन ने दो विकेट लेकर जिम्बाब्वे की पारी को 38वें ओवर में 148 रन पर समेट दिया।

इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 110 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। समीर मिन्हास ने नाबाद 76 रन की शानदार पारी खेली।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है