U-23 State A Trophy: अंडर-23 स्टेट ट्राॅफी टूर्नामेंट में एक के बाद एक नए रिकाॅर्ड बनते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं अब एक ऐसा ही रिकाॅर्ड यूपी बनाम विदर्भ मैच में देखने को मिला है। इस मैच में यूपी के लिए टूर्नामेंट में लगातार दोहरा शतक लगाते हुए समीर रिज्वी (Sameer Rizvi) ने विदर्भ के खिलाफ, रिकाॅर्ड रन-चेज हासिल करने में टीम की मदद की है।
वडोदरा के GSFC क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में समीर ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनका टूर्नामेंट में लगातार दूसरा दोहरा शतक था, जिसकी मदद से यूपी ने विदर्भ से मिले 407 रनों के रिकाॅर्ड टारगेट को हासिल कर लिया। यह अब अंडर-23 क्रिकेट और भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में हासिल किए जाने वाला सबसे बड़ा टारगेट बन गया है।
समीर ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 18 छक्के लगाए और यूपी की सीनियर टीम में वापसी की अपनी दावेदारी को मजबूत किया। गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में 2024 में खेले गए 8 मैचों में सिर्फ 136 रन बनाने के बाद, समीर को 21 दिसंबर से शुरू हुए विजय हजारे ट्राॅफी 2024-25 के लिए यूपी की सीनियर मैंस टीम में जगह नहीं मिली है।
हालांकि, जिस तरह का प्रदर्शन वह अंडर-23 स्टेट ए ट्राॅफी टूर्नामेंट में कर रहे हैं, उसको देखकर लग रहा है कि वह जल्द ही यूपी की सीनियर मैंस टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे समीर रिज्वी
बता दें कि 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज को पिछले महीने जेद्दाह में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 95 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, आईपीएल 2024 में पांच की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा खिलाड़ी को 8.4 करोड़ देकर टीम में शामिल किया था, लेकिन प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया।