AUS vs IND, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने पहली पारी में 474 रन बोर्ड पर लगाए हैं। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बैक-टू-बैक शतक ठोक अपना घातक फॉर्म दिखाया।
स्मिथ दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन आकाश दीप की एक गेंद के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
कुछ इस तरह से आउट हुए स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 115वां ओवर आकाश दीप ने डाला था और पहली ही गेंद पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया। स्मिथ बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और क्रीज से काफी ज्यादा आगे आ गए थे। इनसाइड एज लगा और गेंद धीरे-धीरे टप्पा खाते हुए स्टंप्स से टकरा गई।
स्टीव स्मिथ जिस तरीके से आउट उससे वह काफी हैरान और निराश हुए। स्टेडियम में मौजूद फैंस को भी बिल्कुल यकीन नहीं हुआ। उन्होंने 197 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली।
यहां देखें वीडियो-
स्मिथ भारत के खिलाफ ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
मेलबर्न में शतक ठोककर स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है। वह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, यह उनका 11वां शतक है। उन्होंने जो रूट को पीछे छोड़ा जिन्होंने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक लगाए हैं।
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन
- सैम कोंस्टास- 60 (65) रवींद्र जडेजा के खिलाफ आउट
- उस्मान ख्वाजा- 57 (121) जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आउट
- मार्नस लाबुशेन- 72 (145) वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ आउट
- स्टीव स्मिथ- 140 (197) आकाश दीप के खिलाफ आउट
- ट्रैविस हेड- 0 (7) जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आउट
- मिचेल मार्श- 4 (13) जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आउट
- एलेक्स कैरी- 31 (41) आकाश दीप के खिलाफ आउट
- पैट कमिंस- 49 (63) रवींद्र जडेजा के खिलाफ आउट
- मिचेल स्टार्क- 15 (36) रवींद्र जडेजा के खिलाफ आउट
- नाथन लियोन- 13 (18) जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आउट
- स्कॉट बोलैंड- 9* (36)
भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 28.4 ओवरों में 99 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए और आकाश दीप के नाम दो विकेट शामिल रहे।