
जारी घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राॅफी 2025-26 अब अपने नाॅकआउट दौर में प्रवेश कर चुका है। तो वहीं, इसी क्रम में आज 13 जनवरी, मंगलवार को चौथा क्वार्टरफाइनल मैच दिल्ली और विदर्भ के बीच, बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेला गया।
बता दें कि इस मैच में विदर्भ ने दिल्ली को 76 रनों से हराकर, सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। पहले सेमीफाइनल में अब विदर्भ का सामना 15 जनवरी को कर्नाटक से होगा।
दिल्ली बनाम विदर्भ, चौथे क्वार्टरफाइनल मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो दिल्ली ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 300 रन बनाए।
विदर्भ के लिए सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे ने 62 रनों की शानदारी पारी खेली, तो ध्रुव शौरे (49) अर्धशतक बनाने से चूके। तो वहीं, अंत में यश राठौड ने 73 गेंदों में 8 चौके व 2 छक्के की मदद से 86 रनों की कमाल की पारी खेलकर, टीम का स्कोर 300 लगाया। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में कप्तान ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी, प्रिंस यादव व नीतीश राणा को 2-2 विकेट मिले।
इसके बाद, जब दिल्ली विदर्भ से मिले 301 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसकी पारी 45.1 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद कुल 224 रनों पर सिमट गई, व उसे 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मैच में दिल्ली की शुरुआत ठीक रही, ओपनर वैभव कांडपाल (28) और प्रियांश आर्य (28) ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े।
लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। विकेटकीपर अनुज रावत (66) को दूसरी ओर से कोई भी जोड़ीदार नहीं मिला। नीतीश राणा 0, तेजस्वी दहिया 15 और मयंक गुसैन ने 18 रन बनाकर निराश किया।
दूसरी ओर, विदर्भ की ओर से इस नाॅकआउट मैच में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। निशिकेट भुटे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, तो कप्तान हर्ष दुबे ने 3 विकेट निकाले। इसके अलावा प्रभुल हिंगे को 2 और यश कदम के हाथ 1 सफलता लगी।









