विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में एक खास पल देखने को मिला, जब गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली का विकेट लिया। इस मैच के बाद कोहली ने जायसवाल की जमकर तारीफ की और उन्हें भविष्य के लिए बेहद प्रेरणादायक सलाह दी।
यह मैच 26 दिसंबर को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 पर खेला गया। विशाल जायसवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली को एक खूबसूरत गेंद पर आउट किया और पूरे मैच में चार विकेट झटके।
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने जायसवाल से बात की और कहा, ‘तुम बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हो। मेहनत करते रहो। मौका जरूर आएगा, बस धैर्य रखो और लगातार मेहनत करते रहो।’ ये शब्द जायसवाल के लिए किसी सपने से कम नहीं थे।
27 साल के विशाल जायसवाल ने बताया कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी से तारीफ मिलना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि कोहली का विकेट लेना उनके करियर का सबसे खास पल है।
जायसवाल के अनुसार, ‘विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं। उनके खिलाफ गेंदबाजी करना ही बहुत बड़ा अनुभव था। जब वह क्रीज पर होते हैं तो दबाव काफी ज्यादा होता है। उन्होंने मुझे दबाव में शांत रहने, फिटनेस और सोच को मजबूत रखने के बारे में कई जरूरी बातें बताईं।’
जायसवाल के 4 विकेट, फिर भी दिल्ली की रोमांचक जीत
जायसवाल ने इस मैच में 10 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने विराट कोहली के अलावा अर्पित राणा, नितीश राणा और ऋषभ पंत जैसे अहम बल्लेबाजों को भी आउट किया। उनकी शानदार गेंदबाजी के बावजूद मुकाबला बेहद करीबी रहा।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम लक्ष्य के करीब पहुंची, लेकिन 7 रन से मैच हार गई। इस मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रन की शानदार पारी खेली और दूसरी पारी में दो कैच भी लपके।
उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह मैच न सिर्फ रोमांचक रहा, बल्कि जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी बन गया, जिन्हें विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी से बातचीत का मौका भी मिला।







