Video: “ऊपर नहीं चढ़ो…”- फैंस ही हरकतों पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, जमकर लगाई क्लास

मई 28, 2024

Spread the love
Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। दूसरे मैच में मेजबान इंग्लिश टीम ने 23 रनों से जीत दर्ज की। सीरीज का तीसरा मैच आज (28 मई) कार्डिफ में खेला जाएगा।

पाकिस्तान को इस मैच में वापसी करनी होगी, नहीं तो टीम सीरीज गंवा सकती है। इस बीच मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह फैंस की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

गुस्से से आगबबूला हुए बाबर आजम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाबर आजम किसी शख्स से बात कर रहे होते हैं। लेकिन फिर अचानक से फैंस की भीड़ उनके पास आ जाती है, और उन्हें घेर लेती है। बाबर आजम फिर फैंस को डांट लगाते हुए नजर आए। बाबर ने कहा, ‘दो मिनट दोगे, ऊपर नहीं चढ़ो’। फिर कुछ सेंकड बाद बाबर फिर फैंस को दूर रहने के लिए बोलते हैं।

बाबर आजम को फिर अचानक से गुस्सा आया और उन्होंने सिक्योरिटी गॉर्ड को फैंस को वहां से हटाने का आदेश दिया। शख्स से बात करने के बाद बाबर जब वापस जा रहे थे तब वह कुछ फैंस को कुछ चीज समझाते हुए भी नजर आए।

यहां देखें बाबर आजम का वो वीडियो-

बाबर आजम ने इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बाबर आजम ने 26 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली थी। इस इनिंग के बाद बाबर आजम रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने अब तक 118 टी20 मैचों में 41.1 के औसत और 129.91 के स्ट्राइक रेट से 3987 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 151 मैचों में 31.79 के औसत और 139.97 के स्ट्राइक रेट से 3974 रन बनाए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है