VIDEO: एक ट्रॉफी ने खत्म किए सारे गिले-शिकवे, पहले रोहित ने किया हार्दिक को kiss, फिर दी जादू की झप्पी

जून 30, 2024

Spread the love
Rohit Sharma & Hardik Pandya (Photo Source: X)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया सहित पूरे देश में जश्न का माहौल था। भारत की टीम ने 11 साल बाद जैसे ही खिताब अपने नाम किया तो कप्तान रोहित शर्मा भी खुशी से झूम उठे। इस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा की आंखें नम थी। मैच के तुरंत बाद जब हार्दिक पांड्या इंटरव्यू दे रहे थे तभी बीच इंटरव्यू रोहित शर्मा वहां पहुंचे और जीत के हीरो पांड्या को किस करते हुए गले से लगा लिया।

रोहित और हार्दिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। दरअसल, ये इंसीडेंस तब हुआ जब हार्दिक पांड्या मैच के बाद तिरंगा झंडा लिए स्‍टार स्‍पोर्ट्स को इंटरव्यू दे रहे थे। जीत की खुशी में कप्तान रोहित शर्मा भी वहां पहुंचे और हार्दिक पांड्या को चूमते हुए गले से लगा लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

हार्दिक पांड्या का ओवर रहा था मैच का टर्निंग पॉइंट

बता दें कि, टीम इंडिया की इस जीत का टर्निंग पॉइंट हार्दिक पांड्या को वह ओवर ही था, जिसमें पहले उन्होंने हेनरिक क्लासेन को पवेलियन भेजा था। 4 ओवरों में साउथ अफ्रीका की टीम को 26 रन की जरूरत थी। हेनरिक क्लासेन भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ खूब रन बना रहे थे। वह 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर क्रीज पर थे। हार्दिक ने आते ही क्लासेन को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद भारतीय टीम हावी हो गई और 7 रन से ये मैच जीत लिया।

बात मुकाबले की करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 76 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 176 रन बोर्ड पर लगाए थे, उनके अलावा अक्षर पटेल ने 47 रनों की पारी खेली थी। इस स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने एक समय पर मैच में अपनी पूरी पकड़ बना चुकी थी।

एक वक्त साउथ अफ्रीका को आखिरी 30 गेंदों पर टीम को जीत के लिए मात्र 30 ही रन चाहिए थे, मगर तभी चोकर्स के नाम से मशहूर इस टीम की पारी लड़खड़ाई और अंत में वो 20 ओवर में 169 रन ही बना सके और टीम इंडिया यह मैच 7 रन के अंतर से जीती। विराट कोहली को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है