VIDEO: एडिलेड पिंक बाॅल टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का सामना करते हुए दिखे विराट और रोहित
BGT सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
अद्यतन – दिसम्बर 4, 2024 9:24 अपराह्न
BGT 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले पिंक बाॅल टेस्ट मैच से पहले, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक तेज गेंदबाजी का सामना करते हुए नजर आए हैं। तो वहीं कोहली और रोहित की प्रैक्टिस करते हुए वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि इस डे-नाइट पिंक बाॅल टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा की भी वापसी हुई है, जो पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे।
दूसरी ओर, एडिलेड टेस्ट मैच में हिस्सा लेने से पहले रोहित बुमराह के खिलाफ प्रैक्टिस कर, खुद को ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों के लिए तैयार करते हुए नजर आए। रोहित ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को छोड़ते हुए नजर आए।
तो वहीं विराट कोहली भी कुछ इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए है। कोहली भी बुमराह के खिलाफ डिफेंस के साथ शाॅट खेलते हुए नजर आए हैं। कोहली पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगा चुके हैं।
देखें रोहित शर्मा और विराट कोहली की प्रैक्टिस करते हुए ये वीडियो
दूसरी ओर, आपको बता दें कि इस मैच से पहले भारतीय टीम पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में, मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों से जीत हासिल कर चुकी है। तो वहीं जब वह 6 दिसंबर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी, तो भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच की तरह ही शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
BGT 2024-25 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाॅशिंगटन सुंदर।