BGT 2024-25: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया। बता दें कि इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों के बड़े अंतर से टीम इंडिया को हरा दिया है।
तो वहीं आज 30 दिसंबर के खेल के 5वें दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई फैन भारतीय फैन को मैच के दौरान स्टैंड में कथित तौर पर पीटता हुआ नजर आया। इस घटना के बाद, इस फैन को सुरक्षाकर्मियों द्वारा ऐतिहासिक MCG ग्राउंड से बाहर कर दिया गया।
देखें इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो
View this post on Instagram
साथ ही बता दें कि इस मैच में फैंस के आक्रामक होने के अलावा, मैदान पर खिलाड़ियों के बीच भी तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन सैम कोंस्टास और विराट कोहली की टक्कर ने भी सुर्खियां बटोरी, तो वहीं इस मैच के दौरान मार्नस लाबुशेन और मोहम्मद सिराज के बीच भी मौखिक और इशारों से स्लेजिंग होती हुई दिखी।
MCG में हार के बाद बदला भारत का WTC फाइनल समीकरण
दूसरी ओर, मेलबर्न टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम का लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने का समीकरण थोड़ा गड़बड़ा गया है। इस हार के बाद टीम इंडिया की उम्मीद थोड़ी धुंधली हो गई है।
अगर भारतीय टीम को WTC फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में ना सिर्फ जीत हासिल करनी होगी, बल्कि इस बात की भी प्रार्थना करनी होगी कि श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का कोई भी परिणाम ना निकले।
वहीं मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद, अब ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। उसे अब सिर्फ अपने बचे हुए तीन टेस्ट मैच ( 1 भारत, 2 श्रीलंका) में से किसी एक में बस जीत हासिल करनी है। देखने लायक बात होगी कि बीजीटी सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करने वाली है?