Video: करामाती राशिद खान ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, 32 मीटर भागे और फिर स्लाइड करते हुए…

मई 3, 2025

Spread the love
Rashid Khan (Photo Source: X)

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से शिकस्त दी। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई। गुजरात ने 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में स्थिति मजबूत कर ली है।

हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान राशिद खान ने ट्रैविस हेड का शानदार कैच पकड़ा, जो इस मैच का टर्निंग पॉइंट भी बना। करामाती खान के कैच का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।

राशिद खान ने इस तरह से पकड़ा कैच

गुजरात के खिलाफ 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार शुरुआत की थी। ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवरों में 49 रन बना लिए थे। पांचवां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने डाला था, जिसकी तीसरी गेंद पर ट्रैविस हेड ने डीप मिडविकेट की तरफ हवा में शॉट खेला था।

राशिद खान उसी एरिया में फील्डिंग कर रहे थे और गेंद को हवा में देखते ही अपने दाहिने तरफ दौड़ लगा दी। वह 32 मीटर दौड़े, स्लाइड किया और फिर दोनों हाथों से कैच लपक लिया। राशिद ने अपनी निगाहें गेंद पर ही रखी थी और अपने बैलेंस को भी बनाए रखा।

यहां देखें राशिद खान का वीडियो-

राशिद खान की कमाल की फील्डिंग के चलते ट्रैविस हेड 16 गेंदों में सिर्फ 20 रन ही बना पाए और 49 के स्कोर पर हैदराबाद ने पहला विकेट गंवाया था। अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। पैट कमिंस एंड कंपनी पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 10 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। पिछले सीजन की रनरअप टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है