Video: जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंद ने उखाड़ दिया स्टंप्स, रीजा हेंड्रिक्स को बिल्कुल भी नहीं हुआ यकीन

जून 29, 2024

Spread the love
Reeza Hendricks & Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)

SA vs IND, Final: Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी कर 176 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम को शुरुआती दो झटके जल्दी लगे थे, टीम ने 12 के स्कोर पर दो बड़े विकेट गंवा दिए थे।

जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स (4) और अर्शदीप सिंह ने एडेन मार्करम (4) को आउट किया था। जसप्रीत बुमराह ने जिस अंदाज से रीजा हेंड्रिक्स का विकेट चटकाया था, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

जसप्रीत बुमराह की ऐसी गेंद का रीजा हेंड्रिक्स के पास नहीं था कोई जवाब

साउथ अफ्रीका की पारी का दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला था। ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया था, फिर दूसरी गेंद पर एक रन भागकर क्विंटन डी कॉक ने स्ट्राइक रीजा हेंड्रिक्स को दिया था।

जसप्रीत बुमराह द्वारा डाली गई ओवर की चौथी गेंद सीधे जाकर स्टंप्स से टकरा गई। बुमराह की यह डिलिवरी देखकर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स पूरी तरह से चौंक गए थे, और फिर उन्हें निराश होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। रीजा हेंड्रिक्स 5 गेंदों में मात्र 4 रन बना पाए। और मात्र 7 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा था।

यहां देखें रीजा हेंड्रिक्स के आउट होने का वो वीडियो-

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है