AUS vs IND, 4th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के जारी चौथे टेस्ट मैच में भी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। टीम ने पहली पारी में 474 रन बोर्ड पर लगाए। गेंद के बाद टीम इंडिया को बल्ले से भी खराब शुरुआत मिली है। कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में पैट कमिंस का शिकार बने।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने फिर केएल राहुल को आउट कर भारत को दूसरा बड़ा झटका दे दिया है। पैट कमिंस की गेंद पर राहुल चारों खाने चित हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पैट कमिंस के खिलाफ इस तरह से आउट हुए केएल राहुल
भारत की पहली पारी का 15वां ओवर पैट कमिंस ने डाला था। पहली गेंद पर एक रन भागकर यशस्वी जायसवाल ने स्ट्राइक केएल राहुल को दिया था। राहुल लगातार चार गेंदों पर कोई रन नहीं ले पाए और फिर आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
केएल राहुल के पास पैट कमिंस की गेंद को खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। आउटसाइड एज लगा और गेंद स्टंप्स से टकरा गई। उन्होंने पहली पारी में 42 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 24 रन की पारी खेली। बता दें, राहुल तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।
यहां देखें राहुल के आउट होने का वीडियो-
ओपनिंग करते हुए भी फेल हुए कप्तान रोहित शर्मा
मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम ने बैटिंग ऑर्डर में बड़ा बदलाव किया। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे। लेकिन एक बार फिर हिटमैन फ्लॉप रहे, वह 5 गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए। रोहित कमिंस की बैकऑफ लेंथ गेंद पर पूरा शॉट नहीं खेल पाए, उन्होंने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद तेजी से आई और बल्ले से लगकर हवा में चली गई और मिडऑन पर मौजूद स्कॉट बोलैंड ने अच्छा कैच पकड़ा।