VIDEO: मेहदी हसन मिराज के इस जैस्चर ने जीता फैंस का दिल, टाइम आउट होने के बाद Tom O’Connell को बुलाया वापिस
काफी तेजी से इस घटना की वीडियो वायरल हो रही है।
अद्यतन – जनवरी 1, 2025 2:38 अपराह्न
पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच में एंजेलो मैथ्यूज के टाइम होने ने, क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा था। तो वहीं अब एक ऐसी ही घटना जारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में देखने को मिली है।
खुलना टाइगर्स और चिटगांव किंग्स के बीच 31 दिसंबर को बीपीएल का तीसरा मैच खेला गया। इस मैच में टाइगर्स से मिले 204 रनों के टारगेट का जब किंग्स की टीम पीछा कर रही थी, तो 5वां विकेट गिरने के बाद टीम के ऑलराउंडर Tom O’Connell बल्लेबाजी करने के मैदान पर जाते हैं। हालांकि, तय समय 3 मिनट के भीतर क्रीज पर स्टांस ना ले पाने की वजह से मैदानी अंपायर Raveendra Wimalasiri और Tanvir Ahmed ने उन्हें टाइम आउट करार दे दिया।
लेकिन इसके बाद खुलना टाइगर्स के कप्तान और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने खिलाड़ी को वापिस बुलाया, जिसकी क्रिकेट जगत के साथ विरोधी टीम के कप्तान मोहम्मद मिथुन भी तारीफ करते हुए नजर आए। हालांकि, दूसरा मौका मिलने के बाद भी टाॅम ओकोनल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और मोहम्मद नवाज की गेंद पर गोल्डन डक आउट होकर पवेलियन लौट गए।
देखें इस घटना की वीडियो
मैच में क्या हुआ?
दूसरी ओर, शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो खुलना टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर कुल 203 रन बनाए। टीम के लिए विलियम वोसिस्टो ने 75* और विकेटकीपर महीदुल इस्लाम अकोन ने 59* रनों की शानदार पारी खेली।
इसके बाद जब चिटगांव किंग्स खुलना टाइगर्स से मिले 204 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 18.5 ओवर में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई, और मैच में उसे 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए शमीम हुसैन की 78 रनों की पारी खेल पाए, बाकी और कोई खिलाड़ी बड़ा योगदान नहीं दे पाया।