टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब भी मैदान पर होते हैं तो उनका कैरेक्टर एक दम अलग होता है। वो जब भी अपने साथ खिलाड़ियों से कुछ बात करते हैं या उन्हें कुछ बोलते हैं तो वो फैंस को काफी पसंद आता है। ऐसा ही कुछ नजारा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब रवींद्र जडेजा को रोहित शर्मा ने कहा कि आउट कौन करेगा फिर, मैं? जडेजा कुछ अलग फील्ड चाहते थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उस तरह लंबी बाउंड्री है और मारने के चक्कर में उसका विकेट मिल सकता है।
Rohit Sharma Ravindra Jadeja की बातें स्टंप माइक में हुई कैद
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा को रोहित शर्मा ने कहा कि, आउट कौन करेगा फिर, मैं? दरअसल जडेजा अपनी गेंदबाजी के दौरान कुछ अलग फील्ड चाहते थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उस तरफ लंबी बाउंड्री है और बड़े शॉट मारने के चक्कर में उसका विकेट मिल सकता है।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के एक ओवर से पहले रोहित शर्मा कहते हैं, “उधर (गेंद) नहीं जाएगा यार।” उन्होंने आगे कहा कि, “उधर आउट हो जाएगा। इतना लंबा (बाउंड्री) है उधर यार। हमें आउट करने के लिए देखना है उसको यार। आउट कौन करेगा फिर, मैं? मेरे को डालना पड़ेगा फिर बॉल।”
मेलबर्न के एमसीजी में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का दूसरा दिन अब तक भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों की धुनाई की। हालांकि, दूसरे सेशन में भारत को तीन विकेट मिले, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए। इस सीरीज में अब तक रोहित का बल्ला खामोश रहा है।
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने दमदार शतक जड़ा, जबकि सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक जड़े। कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन बनाए।