भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की खराब शुरुआत बेहद खराब हुई है। पांचवें ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल (4) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद 8वें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल (10) का शिकार किया। शुभमन गिल का साथ देने विराट कोहली आए।
गोल्डन डक पर आउट होने से बाल-बाल बचे Virat Kohli
आपको बता दें कि, 8वें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। जायसवाल स्लिप में वेबस्टर को कैच थमा बैठे। इसके बाद नंबर चार पर बैटिंग करने आए विराट कोहली पहली गेंद पर आउट होते-होते बचे। स्लिप में स्टीव स्मिथ ने शानदार एफर्ट दिखाया, मगर गेंद जमीन पर लग गई थी।
बोलैंड की बेहतरीन गुड लेंग्थ गेंद पर विराट कोहली पहली गेंद पर आउट होने से बचे। गेंद ने विराट के बल्ले का किनारा ले लिया था, वो स्लिप में गई, उसे स्टीव स्मिथ ने लपक जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन विराट फिर भी नॉट आउट दिए गए।
थर्ड अंपायर जो विल्सन ने फैसला लेने के लिए काफी टाइम लिया और अंत में नतीजा विराट के पक्ष में आया। विराट कोहली सीरीज में गोल्डन डक पर आउट होने से बच गए। जारी सीरीज में वैसे ही उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है अब अगर वो पहली गेंद पर आउट हो जाते तो ये जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा होता।
जारी सीरीज में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शतक जरूर लगाया था उसके बाद से वो लगातार बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। इस सीरीज में विराट लगातार एक ही तरह से आउट हो रहे हैं और उसके लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है।